January 8, 2025

गांजा तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार

गांजा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी गली न-8 गांव मुजेङी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी सुभम को गांव मुजेङी बल्लबगढ़ से 251 ग्राम गांजा सहित काबू किया। पूछताछ में सामने आया कि वह 500 ग्राम गांजा अपने साथी बिटटू वासी गांव मुजेङी बल्लभगढ से खरीदकर लाया था।

क्राइम ब्रांच ने आगे कार्यवाही करते हुए साथी आरोपी बिटटू को भी गली न-9 गांव मुजेङी बल्लभगढ से गिरफ्तार किया।

आरोपी बिटटू से पूछताछ में सामने आया कि वह दिल्ली सदर बाजार से 5 हजार रुपए में किसी अनजान व्यक्ति से 700 ग्राम गांजा खरीद कर लाया था।जिसमें से उसने 500 ग्राम आरोपी सुभम को बेच दिया और 200 ग्राम उसने खुद इस्तेमाल कर लिया।