Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में एक एप्पल स्टोर में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 8 फरवरी को ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट सैक्टर 79 में स्थित एप्पल स्टोर में हुई थी।
बता दे कि जसवन्त निवासी भारत कालोनी खेडीपुल ने एक शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वह इनवैट ऐपल स्टोर युनिट No. 43 ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट सैक्टर 79 मे सहायक मैनेजर के पद कार्यरत है। 08 फरवरी को समय करीब 6.20 PM बजे सुभाष निवासी बडोली मोबाइल व घडी लेकर APPLE स्टोर पर आया था। जिसने इनको कनेक्ट करने व घडी का डाटा ट्रांसफर करने को कहा। शिकायतकर्ता ने घडी व मोबाईल फोन का डाटा मांग लिया। जिस पर बहस करने लगा, सुभाष ने बाद में दो लडके बुला लिये। जिसके बाद तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता से मार-पीट की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना BPTP में मार पिटाई की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने पर आरोपी सुभाष ने थाना BPTP में सरेंडर किया।