December 26, 2024

वाहन चोरी करने के आरोप में दो को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने चोरी के मामले मे कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को थाना सेक्टर-8 के क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शशि बिहार के सीतामढ़ी हाल सेक्टर 10 फरीदाबाद और आरोपी करण भी सेक्टर 10 का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने स्कूटी को केएल महेता टयूशन सेंटर सेक्टर-11 के बहार से 15 जनवरी को चोरी किया था। इस संबंध में थाना सेक्टर-8 में मुकदमा दर्ज कर किया गया था।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने आरोपियो को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बाटा चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला की आरोपी नशे के आदि है और आरोपी नशे के इंजेक्शन लगाते है। आरोपियों ने नशे कि पूर्ती के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियो को अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया है।