January 20, 2025

गन पॉइंट पर लूटपाट करने के मामले में दो को धरा

Palwal/Alive News : सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि कैंप थाना पुलिस ने अहरवां गांव निवासी रणजीत पुत्र जगदीश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी अमीत कुमार पुत्र मूलचंद निवासी आदर्श कॉलोनी के साथ मिलकर गत 28 सितंबर को मैन बाजार सराय मार्किट में गन प्वाईंट पर सवा किलो चांदी, सात-आठ ग्राम सोना व 60 हजार रुपये की नकदी को लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में पीड़ित संपत की शिकायत पर शहर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था।

इस लूटपाट की योजना बनाने वाला तीसरा साथी विशाल पुत्र चरण सिंह निवासी झाबर नगर था। आरोपी रणजीत को तो अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। रणजीत से पूछताछ के आधार पर सीआईए ने आरोपी अमीत व विशाल को उनके निवास से काबू किया। जिन्होंने पूछताछ में लूटपाट की वारदात करना कबूला है। फिलहाल आरोपी अमीत व विशाल को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से बरामदगी की जाएगी। जेल में बंद आरोपी रणजीत को प्रोडेक्शन वारंट पर लिया जाएगा।