December 23, 2024

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियो को थाना पल्ला प्रबंधक की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मनू और शिवा का नाम शामिल है। आरोपी मनू बिहार के भोजपुर जिले का तथा वर्तमान में बदरपुर बॉर्डर दिल्ली का तथा आरोपी शिवा दिल्ली के प्रहलादपुर का रहने वाला है। आरोपी शिवा की बदरपुर बॉर्डर पर जूतों की दूकान है। आरोपी मनू करीब 1 महिने पहले जूते लेने आया था।

जिससे दोनों की आपस में जान पहंचान हो गई। आरोपी मनू ने सीपीडब्लूडी का फर्जी आई कार्ड बनाकर लोगो से नौकरी और सीपीडब्लूडी में टैंडर दिलाने के नाम पर ठगी करते है। इसी प्रकार आरोपियों ने सैक्टर-91 फरीदाबाद में रहने वाले राम सरन के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर 25 अगस्त को ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। थाना पुलिस ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से मनू को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपी के दूसरे साथी शिवा को 30 अगस्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।