December 22, 2024

लूट की फिराक में घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच AVTS ने लूट की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे लोहे की एक रॉड पुलिस ने बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुनीम उर्फ आजाद तथा मोमिन उर्फ नेहना का नाम शामिल है। आरोपी मुनीम उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के नगला गांव का रहने वाला है वहीं आरोपी मोमीन पलवल जिले के आली मेव गांव का निवासी है।

18/19 सितंबर की रात करीब 12 बजे पुलिस टीम भनकपुर सिकरौना रोड पर गाड़ी में गश्त कर रही थी तभी आरोपियों ने लूट के इरादे से गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन जब उन्हें पता चला कि पुलिस है तो वे भागने लगे तो पुलिस टीम ने दोनों को काबू कर लिया। जिनके कब्जे से लोहे की एक-एक रॉड बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।