December 26, 2024

वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच एनआईटी ने वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिकअप गाड़ी बरामद की है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शहबाज उर्फ काला तथा मुस्तकीम उर्फ माऊ का नाम शामिल है दोनों आरोपी फरीदाबाद के धोज गांव के रहने वाले हैं। 1 महीने पहले क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने आरोपी मुस्तकीम को देसी कट्टे सहित धोज एरिया व आरोपी काला को भी करीब 1 महीने पहले क्राइम ब्रांच 48 ने स्नेचिंग के मुकदमे में गिरफ्तार किया था।

आरोपी मुस्तकीम से पूछताछ पर उसने बताया कि उसने 9 जून को आरोपी काला के साथ मिलकर दयालबाग एरिया से कपड़ों से भरी एक पिकअप गाड़ी चोरी की थी। आरोपी गाड़ी को बेचने के लिए मेवात लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में पिकअप खराब हो गई तो वह उसे पलवल में छोड़कर भाग गए। दो दिन बाद पिकअप गाड़ी को पलवल से बरामद किया गया। उस समय आरोपियों को देसी कट्टे और स्नेचिंग के मुकदमे में जेल भेज दिया गया था जिन्हें अब पिकअप चोरी के मुकदमे में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया है।