December 24, 2024

वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : थाना मुजेसर संदीप कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हंसराज सेक्टर-22 शिवाजी नगर का रहने वाला है। आरोपी बिरजू मंडल स्थाई रुप से बिहार के दरभंगा जिले के गांव बधौनी का रहने है। अस्थाई रुप से पलवल के गांव जटौला का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपियों को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचन के आधार पर सेक्टर-22/23 में नाका लगा कर आरोपियों को काबू किया है।

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि मोटरसाइकिल को 17 मई को शाम के समय बेचने की नियत से सेक्टर-22 घर के सामने से चोरी किया था। आरोपी मोटरसाइकिल को बल्लबगढ़ बेचने के लिए ले जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों से थाना सेक्टर-17 के मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमें का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी हंसराज के घर शिवजी नगर से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।