December 23, 2024

दुकान में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने चोरी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नितिन तथा विशाल का नाम शामिल है। आरोपी नितिन गोछी के जीवन नगर तथा आरोपी विशाल फरीदाबाद के सेक्टर 55 का निवासी है। 15 अगस्त को पुलिस थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपियों ने 14-15 अगस्त की रात गौछी गांव के सरकारी स्कूल के पास एक जूस की दुकान से दो मोबाइल फोन तथा 13 हजार रुपए चोरी किए थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को संजय कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।