January 23, 2025

साइबर ठगी गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 13.78 लाख रुपए और 28 एटीएम कार्ड बरामद

Faridabd/Alive News: साइबर ठगी गिरोह के 2 आरोपियो को अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से ठगी के 13 लाख 78 हजार रुपए और 28 एटीएम कार्ड बरामद किया है। गिरोह के दो आरोपियों के तलाश जारी है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्राभारी जोगिन्दर के नेतृत्व में साइबर फ्रॉड की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव काहारिका के रहने वाले है। सूचना से डिलाईट गार्डन के सामने सेक्टर 21 वाले रोड के पास से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी लोकेश की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा 315 बोर, 17 एटीएम कार्ड और 13 लाख नगद तथा आरोपी हरीराम से 78000 तथा 11 एटीएम कार्ड बरामद हुए है।

आरोपियो से हथियार, कार्डं व पैसे के संबंध में पूछताछ की तो आरोपियो से सामने आया कि आरोपी साइबर फ्रॉड के गिरोह के लिए काम करते है। आरोपियो के साथियों द्वारा किए गए साइबर फ्रॉड के पैसे को अलग अलग खाते से एटीएम कार्ड से दिल्ली व एनसीआर एरिया की एटीएम मशीन से पैसे निकाल कर ले जाने का काम है। आरोपियो के खिलाफ अवैध हथियार व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।