December 25, 2024

देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने आरोपी को देसी कट्टे व जिंदा रोंद सहित दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में आकाश व दीपक का नाम शामिल है। आरोपी आकाश गांव मझावली तिगांव का तथा आरोपी दीपक कामा भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है।

अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से गस्त के दौरान आरोपी आकाश को बुद्ध बजार सेक्टर-73 से मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को सिकन्द्राबाद उत्तर प्रदेश में किसी व्यक्ति से 3500 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी डिलवरी का काम करता है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की कुछ दिन पहले कुछ लड़को से झगडा हो गया था जिसके लिए वह अपने बचाव में अपने पास देसी कट्टे को खरीद कर लाया था।

आरोपी दीपक को अपराध शाखा टीम ने बाई-पास रोड़ सेक्टर-37 से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकमदा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टा व जिंदा रोंद को मेरठ में किसी व्यक्ति से 2000रूपए में वारदात के समय लोगो में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी 2 चोरी के मुकदमें फरीदाबाद में दर्ज है जिनमें आरोपी जेल जा चुका है। जो माननीय आदालत से जमानत पर चल रहा है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।