January 23, 2025

दो आरोपी चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे

Faridabad/Alive News: बीते 17 नवम्बर को कार पार्किंग को लेकर हुई बहस के कारण मारपीट करने वाले दो फरार आरोपियों को क्राइम ब्रांच ऊंचागाँव ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रशान्त तथा योगेश का नाम शामिल है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मारपीट की घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की। आरोपी प्रशांत मच्छगर फरीदाबाद का रहनेवाला है और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के कारण पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर मुकदमें के अनुसंधान हेतू पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी तथा मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।