May 25, 2025

अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा व एक देसी पिस्टल बरामद

Faridabad/Alive News : अलग अलग अपराध शाखा ने दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 ने देसी कट्टे के साथ और दूसरे को अपराध शाखा सेक्टर-56 ने एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 मई को अपराध शाखा सेक्टर-65 की पुलिस ने अपने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सागर निवासी शाहूपुरा बल्लभगढ़ को आईएमटी सोतई गांव के पास एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नशा करने का आदी है और देसी कट्टा अलीगढ़ से 6 हजार में खरीद कर आया था। आरोपी का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है।

वहीं, अपराध शाखा सेक्टर-56 की पुलिस ने अपने सूत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 मई को विक्रांत निवासी किराएदार चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ को सोहना टी-प्वाइंट के पास से एक अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। देसी पिस्टल को करीब छह महीने पहले 10 हजार में इंदौर मध्य प्रदेश से खरीद कर लेकर आया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।