January 22, 2025

चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News :चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो कपड़े के पैकेट पुलिस ने बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चोरी के मामले गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश और सरजीत का नाम शामिल है। दोनों आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के तथा वर्तमान में धीरज नगर पल्ला के रहने वाले है। दोनों आरोपियो को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बुढ़िया नाले से दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: NIT Faridabad का स्थापना दिवस मनाया धूमधाम से

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि सुरेश पिछले 6 महिने से तथा सरजीत पिछले 1 वर्ष से कपड़े की कम्पनी में काम करता है। मामले में एक अन्य आरोपी भी शामिल है। आरोपियो से 2 कपड़े के पैकेट बरामद किए गए है। आरोपियों ने चोरी की वारदात को लालच में आकर अनजाम दिया था। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।