January 25, 2025

चोरी के मुकदमे में दो आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी के दो अलग-अलग मुकदमों में दो आरोपी चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज तथा नीरज का नाम शामिल है। आरोपी सूरज फरीदाबाद ओल्ड तथा आरोपी नीरज खेड़ीपुल एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू कर लिया।

आरोपी सूरज के कब्जे से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल तथा आरोपी नीरज के कब्जे से एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूरज ने 1 साल पहले कोतवाली तथा नीरज ने यह स्कूटी 4 महीने पहले खेड़ीपुल एरिया से चोरी की थी।