February 24, 2025

स्नैचिंग मामले में दो आरोपियों को धरा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने झपटमारी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम प्रिंस तथा इरफान है। आरोपी प्रिंस फरीदाबाद के एसजीएम नगर तथा आरोपी इरफान बड़खल का रहने वाला है। 19 अगस्त को पुलिस थाना एसजीएम नगर में स्नैचिंग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर अपने भाई के साथ बैठकर बाजार जा रही महिला का मोबाइल फोन छीना था। महिला ने स्नैचिंग की वारदात के पश्चात आरोपियों द्वारा प्रयोग की गई स्कूटी के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को वारदात में प्रयोग स्कूटी सहित सेक्टर 48 से काबू कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।