May 15, 2025

घर में तोड़फोड़ और मोटरसाइकिल को आग लगाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और मोटरसाइकिल को आग लगाने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राकेश वासी टीकावली और मलकित वासी किदावली के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी
आरोपियों की पहचान राकेश वासी टीकावली और मलकित वासी किदावली के रूप में हुई है।दीपक निवासी शेरपुर ने पुलिस थाना भूपानी में शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि उसके पड़ोसियों के बीच 30 अप्रैल को लड़ाई झगड़ा हो गया था, जिसमें उसने बीच-बचाव करवाया था। इसके बाद से उसके पड़ोसी राधेश्याम और उसका परिवार उससे रंजिश रखने लगा। 2 मई की रात को राधेश्याम और राकेश कुछ लोगों को लेकर उसके घर में आए और उसके परिवार के साथ मारपीट की, घर का सामान तोड़ दिया और मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पुलिस कार्रवाई
पुलिस थाना भूपानी ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राकेश ने मारपीट की योजना बनाई थी और अन्य लोगों को बुलाया था।