January 23, 2025

वॉटर सप्लाई की पाइप लाइन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Fariadabd/Alive News : पुलिस ने वॉटर सप्लाई लाइन का पाइप तोड़ कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में आकिल उर्फ बोलर तथा दिलशाद का नाम शामिल है। दोनों आरोपी गांव धौज के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियो को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव धौज से काबू किया है।

आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव धौज के पाहाड़ पर पानी की सप्लाई करने वाली लाइन के पाइप तोड़ कर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियो से 100 किलोग्राम देकचून पाइप स्क्रैप बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।