January 16, 2025

सीएनजी आटो चोरी करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सीएनजी आटो चोरी मामले में आरोपी संतु उर्फ संतोष और कुलदीप उर्फ राहुल उर्फ बुर्रे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान सन्तु उर्फ सन्तोष निवासी तिलपत थाना पल्ला और कुलदीप उर्फ राहुल उर्फ बर्रे निवासी पंचशील कालोनी पार्ट 2 फरीदाबाद के रूप में हुई है।

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के चलते उनका काम धंधा छूट गया था। जिसके कारण उन्होंने एक ऑटो सारन थाने के क्षेत्र से 13 अगस्त 2021 को तथा एक पल्ला थाना के क्षेत्र से दिनांक 2 सितंबर 2021 को चोरी किया था।

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को फरीदाबाद से सीएनजी ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर नीमका जेल भेजा गया है।