December 20, 2024

राह चलती युवती से छीना झपटी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने छीनाझपटी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में यतीश तथा हेमंत का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के पल्ला के रहने वाले हैं और दोनों की उम्र 24 वर्ष है तथा स्कूल में एक साथ पढ़ते थे और दोनों आरोपी दोस्त हैं। 25 फरवरी को पल्ला थाने में स्नैचिंग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिसने आरोपियों ने दिल्ली की रहने वाली एक युवती के साथ छीना झपटी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि वह अगवानपुर शनि मंदिर रोड से पैदल-पैदल अपने घर जा रही थी कि आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके हाथ से फोन पर झपट्टा मारकर उसका विवो कंपनी का मोबाइल फोन छीनकर ले गए, जिसमें उसके दो सिम कार्ड थे। युवती की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित बाईपास रोड से काबू कर लिया।