Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी सेक्टर 16 ने डिलीवरी बॉय की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 17में हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी 16 में नेमराज वासी गांव दौलताबाद फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 23 मई की सुबह 3 बजे ड्यूटी खत्म करके अपने घर जाने लगा तभी दो व्यक्ति अचानक गाड़ी से निकले और उनमें से एक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और दुसरे ने लोहे की पाईप से उस पर वार किया। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकुल (24) वासी गढी मौहल्ला ओल्ड फरीदाबाद व सुरज (25) निवासी राजीव नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।