January 22, 2025

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : ऊचां गांव की टीम ने मकान में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में भगवान सिंह उर्फ छोटू तथा सोनू उर्फ देवीराम उर्फ मलिंगा का नाम शामिल है। आरोपी भगवान सिंह उर्फ छोटू उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के गांव नंगला तथा आरोपी सोनू उर्फ देवीराम उर्फ मलिंगा उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के गांव नंगला जयसिंह का तथा दोनों वर्तमान में किराए पर बल्लबगढ के झाड़सेतली गांव में रह रहे है।

आरोपी सोनू उर्फ देवीराम उर्फ मलिंगा को बल्लबगढ की अनाज मंडी से थाना आदर्श नगर के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वारदात में आरोपी का साथी भगवान सिंह उरफ् छोटू भी शामिल था। जिसे बल्लबगढ़ की अनाज मंडी से गिरफ्तार किया है।