Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 30 रविंद्र सिंह की टीम ने 20 दिन पहले पुलिस थाना आदर्श नगर एरिया में की गई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेंद्र तथा सुरेंद्र का नाम शामिल है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं और एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। आरोपियों ने 22 जनवरी की रात आदर्श नगर एरिया में बंद पड़े एक मकान में चोरी की थी। मकान मालिक घर पर ताला लगाकर शादी में गए हुए थे। रात में आरोपियों ने मकान के दरवाजे पर लगे ताले को देखकर उसमें चोरी करने की योजना बनाई। योजना के तहत आरोपी घर में घुसे और उन्होंने घर से 9.50 लाख रुपए और कीमती आभूषण चुरा लिए। इस मामले में पुलिस थाना आदर्श नगर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
क्राइम ब्रांच 30 की टीम ने इस मामले में कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सहायता से दोनों आरोपियों को दिनांक 6 फरवरी को ऊंचा गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह कई सालों से फरीदाबाद में काम करते थे। आरोपी जितेंद्र बल्लभगढ़ में फास्ट फूड की रेहडी लगाता था। चोरी की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के तहत दो मुकदमे दर्ज है। इन तीनों मुकदमों में पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 7.85 लाख रुपए तथा सारे आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।