December 26, 2024

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: साइबर थाना एनआईटी की टीम ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य दो की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रभात तथा ओमप्रकाश का नाम शामिल है। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली के रोहिणी एरिया में रह रहे थे। आरोपी प्रभात इस गिरोह का मुख्य आरोपी है जो रोहिणी एरिया में अपना कॉल सेंटर चलाता था। आरोपी घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर लोगों को साइबर ठगी के जाल में फंसाते थे।

इसी प्रकार की वारदात को अंजाम देते हुए आरोपियों ने फरीदाबाद की एक महिला के साथ 1 लाख 27 हजार रूपये की वारदात को अंजाम दिया था। महिला ने इसकी शिकायत साइबर थाने में दी। जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। आरोपियों की धरपकड़ के लिए इंस्पेक्टर बसंत के नेतृत्व में साइबर टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक अर्जुन, एसआई भूपेंदर, नीरज, नरेंद्र, प्रधान सिपाही वीरपाल, महिला सिपाही प्रीति, सिपाही अमित तथा अंशुल का नाम शामिल था।

साइबर टीम ने तकनीकी की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त आरोपियों को दिल्ली एनसीआर एरिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फेसबुक पर वर्क फ्रॉम होम करने के लिए विज्ञापन डालते हैं और उस पर अपना व्हाट्सएप नंबर देकर उस पर संपर्क करने के लिए कहते हैं। आरोपियों ने इसी प्रकार फरीदाबाद की रहने वाली महिला के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

तकनीकी की सहायता से पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पूरे देश में इस प्रकार साइबर ठगी की 1784 वारदातों को अंजाम दिया है जिसमें हरियाणा की 59 वारदातें शामिल है।