January 23, 2025

चोरी के मुकदमे में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने चोरी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप उर्फ पगला पुत्र शीशपाल तथा कुलदीप पुत्र खसरा का नाम शामिल है। 15 नवंबर को आदर्श नगर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिसमें पीड़ित ने बताया कि रात को वह किसी काम से बाहर गए थे और जब सुबह वापस आए तो उनके घर का कुंडा टूटा हुआ मिला और घर से चांदी के आभूषण गायब थे। शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को कल सुभाष कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपराधी शातिर चोर हैं जिसमें आरोपी पगला के खिलाफ फरीदाबाद में चोरी की धाराओं के तहत 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कई बार जेल की सजा काट चुका है और बाहर आते की चोरी की वारदात को अंजाम देता है वहीं आरोपी कुलदीप के खिलाफ भी चोरी की धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं।