January 12, 2025

हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपी काबू

Palwal/Alive News : डीएसपी हैड़ क्वार्ट अनील कुमार ने 19-20 जून की रात को ओमेक्स सिटी के सामने पवन ट्रक ढ़ाबा पर रसोईया का काम करने वाले अमित निवासी गांव नानपुर जिला मेरठ (यूपी) की गोली मारकर हत्या कर दी थी और ढ़ाबे के गल्ले में रखे दस हजार रुपये की नकदी को लूट लिया था। इतना ही नहीं हत्यारोपियों ने उसके तुरंत बाद ढ़ाबा मालिक को फोन कर 50 हजार रुपये की रंगदारी अगले 24 घंटे के अंदर देने की बात भी कही थी।

रंगदारी नहीं देने पर अंजाम इससे भी बुरा भुगतने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए थे। जिस संबंध में मृतक अमीत के मामा का लड़का मोहित निवासी गांव बवनपुरा जिला मेरठ (यूपी) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस गहन जांच में जुटी हुई थी कि थाना प्रभारी विनोद देशवाल को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ढ़ाबे पर रसोईया की हत्या करने वाले दो आरोपी ओमेक्स सिटी फेस-2 के पास मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं।

सूचना मिलते ही एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम श्याम ठाकुर निवासी हथीन मोड़ व सुशांत निवासी गोरिल्ला मोहल्ला पलवल बताया है। आरोपियों ने अपने दो साथी जो कि फिलहाल फरार है दिनेश व कलुआ उर्फ सोनू के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी श्याम ठाकुर के खिलाफ पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम में दुष्कर्म, लूट व ऑम्र्स एक्ट के पांच-छह संगीन मामले पहले भी केस दर्ज है। वह जमानत पर आया हुआ था। फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से हथियार व लूट की रकम को बरामदगी की जाएगा व उनके फरार साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा।