New Delhi/Alive News: ट्विंकल खन्ना ने हिजाब मामले पर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले पर बहस कर रहे नेताओं पर भी चुटकी ली है। पिछले कुछ महीने से भारत देश में हिजाब विवाद मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। अब अक्षय कुमार की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने इस विषय पर एक समाचार पत्र में अपनी बात रखी हैl दरअसल वह एक समाचार पत्र में कॉलम लिखती हैंl उन्होंने इसमें इस विषय को संबोधित किया है।
ट्विंकल खन्ना ने यह स्वीकार किया कि जो महिलाएं हिजाब पहनना चाहती हैं या नहीं पहनना चाहती है, यह उनका अधिकार है और उन्हें ही तय करने देना चाहिएl यह मामला कर्नाटक जिले के उडुपी से शुरू हुआ है, जहां पर कुछ महिलाओं ने कॉलेज में बुर्का पहन कर आने की मांग की, जिसे प्रशासन ने ठुकरा दिया था।कॉलेज जाने वाली लड़कियों ने सरकारी आदेश वापिस लेने की भी मांग की थीl
ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर लिखा है, ‘बुर्का, हिजाब या घुंघट अब धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक बनने लगे हैंl मैं किसी भी प्रकार के पर्दा में विश्वास नहीं रखतीl हालांकि मेरा मानना है कि यह महिलाओं को तय करना चाहिए, वह भी बिना किसी भय के।’ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा है, ‘मैंने कई धार्मिक नेताओं के बयान सुने हैं कि किस प्रकार हिजाब पहनने के बाद महिलाओं की ओर पुरुष आकर्षित नहीं होते है।
मुझे लगता है ऐसे सब भाई साहब लोगों को बैठ जाना चाहिए। क्या आप कभी किसी ऐसी डेट नाइट के बारे में सोच रहे हैं, जहां कोई व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड को देखकर कहे कि आज आपका सिर काफी हॉट लग रहा है और वह प्रतिक्रिया देते हुए कहे, ‘थैंक यू वेरी मच मैंने अपने सिर को शेप में रखने के लिए कड़ी मेहनत की है।’