December 23, 2024

यूपी में हत्या के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

Faridabad/Alive News: एक महीने पहले हापुड़ में पेशी के दौरान लखन की गोली मारकर हत्या करने वाला पच्चीस हजार का इनामी बदमाश भोला क्राइम ब्रांच डीएलएफ के हत्थे चढा, जिस से जिंदा कारतूस सहित 1 देशी कट्टा बरामद बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राजीव कुमार व उनकी टीम ने एक महीने पहले हापुड़ कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर की गई लखन की हत्या के मामले में आरोपी भोला को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दिल्ली की लखपत कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि हापुड़ केस का आरोपी भोला बार्डर एरिया फरीदाबाद में आयेगा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने पल्ला एरिया से आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1 देसी कट्टा तथा 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2019 में लखन ने आरोपी भोला के एक साथी की हत्या कर दी थी। उस केस में आरोपी लखन को पेश करने के लिए जब हापुड़ कोर्ट ले जाया गया तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हापुड़ कोर्ट के गेट पर गोलियां मारकर लखन की हत्या कर दी थी।

आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी की हत्या का बदला लेने के लिए ही लखन की हत्या की थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर हापुड़ थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे में यूपी पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा हापुड़ पुलिस को सूचित किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।