November 16, 2024

टीवीएस ने लॉन्च किया नए फीचर वाला स्कूटर, देख कर हो जायेगा प्यार

Automobile/Alive News : टीवीएस मोटर कंपनीने हाल ही में स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी से लैस नए टीवीएस ज्यूपिटर जेडएक्स ड्रम वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। टीवीएस मोटर्स कंपनी के लॉन्च कियेगए स्कूटर दो कलर- स्टारलाइट ब्लू और ऑलिव गोल्ड के साथ आएगा। नए टीवीएस ज्यूपिटर 110 ZX ड्रम स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट प्राइस 84,468 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो ज्यूपिटर ZX डिस्क वेरिएंट से 4,520 रुपये कम है। स्मार्टएक्सोनेक्ट डिजिटल कंसोल में कई कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

SmartXonnect के साथ राइडर्स कई फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं, जैसे कि क्लस्टर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और एसएमएस अलर्ट। इसके अलवा, स्कूटर में बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर दिया गया है, जो राइडर्स को चलते समय अपने डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम बनाता है।

इसमें 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7,500 आरपीएम पर 7.7 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 8.8 एनएम आउटपुट देता है. इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। ZX ड्रम ब्रेक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम है, दोनों व्हील्स पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक मिलते हैं। स्कूटर के आगे और पीछे 12 इंच के ट्यूबलेस टायर हैं।