January 23, 2025

TV की ‘नागिनों’ की दोस्ती में दरार, कैट फाइट शुरू

Mumbai/Alive News : टेलीविजन पर इन दिनों दो एक्ट्रेस मौनी रॉय (नागिन 2) और करिश्मा तन्ना (नागर्जुन: एक योधा) ‘नागिन’ के किरदार में नजर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों ‘नागिनों’ के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। एक टेलिविजन वेबसाइट की खबर की मानें तो, अवॉर्ड शो में पहने गए आउटफिट को लेकर एक ‘नागिन’ के मन में दूसरी के लिए ‘विष’ घुल गया है! क्या है पूरा मामला…

2

पिछले सप्ताह हुए ‘इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड्स’ में बाकी एक्ट्रेसेस के साथ करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय शामिल हुईं। दोनों ही एक्ट्रेसेस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अंकिता पटेल से जुड़ी हैं। शो की होस्ट रहीं करिश्मा तन्ना रेड कारपेट पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती थीं। उन्होंने ITA के लिए एक मशहूर डिजाइनर के वार्डरोब से पर्सनली गाउन सिलेक्ट किया। वहीं, उनकी स्टाइलिश ने मौनी के लिए काफी मिलती जुलती ड्रेस चुना। गुस्साई करिश्मा ने स्टाइलिस्ट को लगाई फटकार…

ITA के रेड कारपेट पर जब मौनी उतरीं तो उनके आउटफिट और स्टाइल की काफी तारीफ हुईं। वहीं, करिश्मा तन्ना का रंग उनके आगे फीका लगा! इस बात का गुस्सा करिश्मा ने स्टाइलिस्ट पर उतारा। वे अंकिता पटेल पर जमकर भड़की-चिल्लाई, इतना की उनके आंसू निकल पड़े।

4

क्या था मौनी का रिएक्शन ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब मौनी को इसकी खबर लगी तो वे करिश्मा के बिहेवियर से अपसेट हुईं। मौनी और करिश्मा अच्छी दोस्त हैं, इसलिए मैसेज से जरिए मौनी ने करिश्मा से बातचीत की। मौनी नहीं चाहती थी कि इस मैटर से दोनों की दोस्ती में दरार आए। वैसे, मौनी ने इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत नहीं की। वहीं, जब करिश्मा से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, “मौनी अच्छी दोस्त है।”