November 23, 2024

टीवी एक्ट्रेस ने सांवली त्वचा को लेकर भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

New Delhi/Alive News : बंगाली टीवी अभिनेत्री श्रुति दास ने सोशल मीडिया पर अपनी सांवली त्वचा को लेकर अक्सर की जाने वाली भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। बंगाली धारावाहिक ‘त्रिनयनी’ से 2019 में पदार्पण करने वाली दास ने कहा कि पिछले दो साल से उनकी त्वचा के रंग को लेकर भद्दी टिप्पणियां की जाती रही हैं लेकिन अब वह इन्हें और बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि उन पर और निजी हमले किए जाने लगे हैं।

‘देशेर माटी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली 25 वर्षीय दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शुरुआत में सभी ने मुझे ट्रॉल्स को नजरअंदाज करने को कहा और मैंने ऐसा ही किया। लेकिन यह वक्त के साथ और खराब होता गया। मैं अपने पहले टीवी धारावाहिक ‘त्रिनयनी’ के निर्देशक के साथ रिश्ते में हूं और नफरत करने वाली फौज ने यह जानने के बाद भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दी, मेरे चरित्र और प्रतिभा पर सवाल उठाए।’’

मामले की जांच कर रही है पुलिस
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर मैंने और इन्हें नजरअंदाज किया तो इससे उन्हें इस नफरत को जारी रखने की वजहें मिल जाएगी।’’ कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता पुलिस की साइबर शाखा को ऑनलाइन दुर्व्यवहार के संबंध में अभिनेत्री श्रुति दास से ईमेल के जरिए शिकायत मिली है, जिसका उन्हें अपने सांवले रंग के कारण सामना करना पड़ा है। अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा कि उनपर 2019 से ऐसी टिप्पणियां की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर की गई कुछ टिप्पणियों का स्क्रीनशॉट भी भेजा है।’’

दास ने कहा कि टीवी उद्योग के कई लोगों ने भी उनकी त्वचा के रंग पर चर्चा की। प्रोडक्शन इकाइयों में कुछ लोगों ने तो यह तक कहा कि अगर पहले धारावाहिक में उनका सही तरीके से मेकअप नहीं किया गया होता तो उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि वह पहली अभिनेत्री नहीं है, जिन्हें अपनी त्वचा के रंग को लेकर झेलना पड़ा है।