January 13, 2025

बांके बिहारी मंदिर मेें तुलसी विवाह सम्पन्न

फरीदाबाद : बांके बिहारी मंदिर मेें तुलसी विवाह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन मौके पर मंदिर सनातन धर्म सभा के प्रधान ललित गोस्वामी तथा महिला मण्डल की अध्यक्षा मीनाक्षी गोस्वामी सहित एमएल मारवाह, एनएल गौसांई, अशोक अरोड़ा, संजय दत्ता, संजीव बजाज प्रचार सचिव,राजीव दत्ता, मदल लाल, देवेन्द्र तलवार, सुनील मल्होत्रा, भूषण भसीन, राजेश गौसांई सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों उपस्थित थे।

इस विवाह को विधि पूर्वक आचार्य संतोष पाण्डेय द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपूर्ण किया गया। विवाह से पूर्व ठाकुर जी की बारात बैंड बाजे के साथ मार्किट नम्बर-5 से होकर कन्या पक्ष के निवास पर पहुंची और वहां पर ठाकुर जी की आरती उतारी गई तथा सभी बारातियों का स्वागत किया गया,जलपान एवं प्रसाद वितरण ग्रहण करने के बाद बारात बांके बिहारी मंदिर पहुंची जहां मंदिर के पावन सभागार में तुलसी विवाह सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी का नजारा देखने लायक था। इस मौके पर वार्ड की निर्वतमान पार्षद चारू गौंसाई ने वर-वधु को उपहार भेंट किए। इस तुलसी विवाह में तैयार की गई झाकियों की सभी ने सराहना की। विवाह समारोह के उपरान्त भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।