January 23, 2025

सच्चा सुख व शांति चाहते हो तो प्रभु से प्रेम करो-भगत प्रकाश जी महाराज

Palwal: जवाहर नगर कैम्प स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में चल रहे चार दिवसीय वाॢषकोत्सव के प्रथम दिवस प्रेम प्रकाश मण्डलाध्यक्ष सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने कहा कि अगर तुम सच्चा सुख व शांति चाहते हो तो अपनी पुरानी आदतें त्याग कर प्रभु से प्रेम करना पड़ेगा।

स्वामी जी ने समझाते हुए कहा कि पुरानी आदतें अपनाकर तुम्हे कोई सुख प्राप्त नही हुआ है। जीवन बीत गया है। इसलिए नई आदतों में भगवान से प्रेम करो, तुम्हे हर प्रकार से शांति मिलेगी।

उन्होने कहा कि भले ही तुम दान पुण्य की इच्छा नही हो तो मत करो, केवल इतना ध्यान रखो कि किसी जीव व प्राणी का दिल मत दुखाओ। परोपकार की भावना दिल में रखो। इसी से ही आपका उद्धार होगा। इससे पहले बीती शाम को प्रेम प्रकाश आश्रम से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।