January 23, 2025

बिल्डर से परेशान पार्क फ्लोर-2 निवासी एनसीडीआरसी में करेगें केस

Faridabad/Alive News: पार्क फ्लोर-2 में ओसी ना मिलने से नाराज सोसाइटी वासियों ने बिल्डर के खिलाफ 85 दिनों तक अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। लेकिन बिल्डर द्वारा कोई सुनवाई न होने पर प्रदर्शनकारी लोगों ने अब बिल्डर के खिलाफ एनसीडीआरसी में केस दायर करने का फैसला लिया है।

इसके अलावा उपप्रधान कर्मवीर ने पार्क फ्लोर-2 के आरडब्ल्यूए प्रधान राजीव भारद्वाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में आरडब्ल्यूए प्रधान की अध्यक्षता में बिल्डर और सोसाइटी के लोगों के बीच ओसी और सोसाइटी के मेंटेनेंस चार्ज को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया था। लेकिन वह वार्तालाप असफल रही। इसके अलावा उपप्रधान ने कहा कि अनजान कारणों से आरडब्ल्यूए प्रधान राजीव भारद्वाज ने निवासियों को अधर में लाकर लटका दिया है और बिल्डर के खिलाफ एनसीडीआरसी में केस करने के खिलाफ हो गए और प्रोटेस्ट से अपने को अलग कर लिया है। लेकिन अब प्रोटेस्ट कर रहे निवासियों ने फैसला लिया है कि वह सब अपनी तमाम मांगों के लिए न्यायलय का दरवाजा खटखटाएंगे और एनसीडीआरसी में केस दायर करेंगे। यदि भविष्य में जरूरत पड़ी तो फिर धरना शुरू किया जा सकता है।