November 26, 2024

पेयजल समस्या से परेशान पार्क एलीट सोसायटी के लोगों ने बिल्डर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive news : गर्मी बढ़ने के साथ पार्क एलीट फ्लोर सोसायटी सेक्टर-75 में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है। पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे सोसायटी वासियों का गुस्सा वीरवार को फूट पड़ा। जिसके बाद बड़ी संख्या में सोसायटी के लोगों ने एकत्रित होकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया और पेयजल आपूर्ति शुरू करने की मांग की।

दरअसल, सोमवार को तेज आंधी बारिश से कालका पब्लिक स्कूल की दीवार टूट गई। जिसके कारण सोसायटी की पानी की मुख्य लाइन टूट गई। उसे बिल्डर ने अभी तक ठीक नहीं कराया है। सोसायटी वासियों का आरोप है कि उन्होंने बिल्डर से कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन बिल्डर ने अब तक कोई सुनवाई नही की है। जिसके कारण लोग महंगे प्राइवेट टैंकर से पानी भरने को मजबूर है।

बता दें, कि बीपीटीपी ने पानी की आपूर्ति के लिए अपनी तरफ से टैंकर लगाए हुए हैं, लेकिन वह सभी सभी फ्लैट तक पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। बृहस्पतिवार को लोगों ने सुबह सोसायटी के गेट पर और उसके बाद बिल्डर के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बिल्डर के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को पाइप लाइन ठीक करवाने का आश्वासन दिया है।