January 24, 2025

44 की उम्र में शादी रचा कर ट्रोल हुई एक्ट्रेस राखी सावंत

इन दिनों एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुरनी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है लेकिन इन तस्वीरों के कारण राखी सावंत ट्रोल हो चुकी हैं। जी हां, मिली जानकारी के मुताबिक राखी सावंत ने महीनों पहले गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी लेकिन अब खुद से ही ऐक्ट्रेस राखी सावंत ने अपनी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

राखी सावंत ने शेयर करते हुए कहा है कि ‘ फाइनली मैं बहुत उत्साहित हूं, मैंने शादी कर ली है और मैं बहुत खुश हूं। जैसे ही राखी सावंत ने अपनी फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर किए उसके बाद तुरंत उनके फैंस ने उन्हें बधाइयां देना शुरू किया तो कहीं लोगों ने उनको ट्रोल भी करना शुरू किया।

यह राखी सावंत की दूसरी शादी है। पहले राखी सावंत ने रितेश नाम  के व्यक्ति से सीक्रेट शादी की थी।जिसके बाद दोनों को एक साथ बिग बॉस में भी देखा गया था। बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया और एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए।