December 24, 2024

तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का गला दबा किया हत्या का प्रयास, पुलिस छात्रों से कर रही पूछताछ

New Delhi/Alive News: दक्षिण दिल्ली के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना के समय छात्रा बाथरूम जा रही थी। उसी दौरान आरोपी ने छात्रा को धक्का भी दिया।

मिली जानकारी के अनुसार परिजनों की शिकायत पर चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सोमवार शाम तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। पुलिस स्कूल के सभी छात्रों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने स्कूल के एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है। मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है। वह शुक्रवार को स्कूल गई थी। जब वह बाथरूम जा रही थी तभी एक अज्ञात शख्स वहां आया और छात्रा का जोर से गला दबा दिया। छात्रा चिल्लाने लगी तो आरोपी उसे धक्का देकर फरार हो गया। छात्रा ने बताया है कि आरोपी के हाथ पर शेर का टैटू बना हुआ है और उसने चेहरे पर कुछ लगा रखा था।

छात्रा ने घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने इसकी शिकायत सीआर पार्क थाने में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्कूल के सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं।

ऐसे में पुलिस स्कूल के सभी छात्रों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को स्कूल के एक कर्मचारी अभिषेक पर संदेह है। ऐसे में पुलिस ने उसे पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है। छात्रा ने छेड़छाड़ के आरोप नहीं लगाए हैं। ऐसे में पुलिस ने एफआईआर में छेड़छाड़ आदि की धारा नहीं लगाई है।