February 24, 2025

डॉ. एस एन सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Faridabad/Alive News: बृहस्पतिवार को बल्लभगढ़ स्थित बालाजी शिक्षण संस्थान में प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक पद्मश्री डॉ. एस एन सुब्बाराव की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली, नोएडा पलवल से आए लोग शामिल हुए और डॉ. एस एन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने सुब्बाराव से जुड़े अपने-अपने विचार तथा यादें सांझा की।

डॉ. एस एन सुब्बाराव जी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए बालाजी शिक्षण संस्थान के निदेशक जगदीश चौधरी व अन्य।

इस दौरान बालाजी शिक्षण संस्थान के निदेशक जगदीश चौधरी ने बताया कि डॉ. एस एन सुब्बाराव सदैव जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहे है तथा अपने साथ जुड़े लोगों को भी यही सीख दी है। इसके साथ ही युवाओं की मदद और रोजगार दिलाने में आगे रहे है। सुब्बाराव सदैव अमर रहेंगे।