January 17, 2025

श्रद्धांजलि सभा

आप सभी को बडे दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी माताजी स्वर्गीय श्रीमती रामा देवी जी W/o श्रीभगवान स्वामी जी की धर्मपत्नी का देहांत 3 फरवरी 2018 को हो गया था जिनकी पुण्य आत्मा की शान्ति के लिए शान्तिपाठ, श्रद्धान्जली सभा और रस्म पगड़ी 12 फरवरी 2018 दिन सोमवार शाम 3 से 4:30 बजे तक, स्थान : श्री बाँके बिहारी मंदिर, 5नम्बर एनआईटी फ़रीदाबाद पर पहुंच कर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलिअर्पित कर पुण्य के भागीदार बने (जय श्रीराम)

अलाईव न्यूज़ मीडिया / मै0 टी.आर. जरनेटरस परिवार
वरिष्ठ पत्रकार तिलक राज शर्मा, हरेन्दर स्वामी, रामरीषी, निरंजन स्वामी, सोनू स्वामी, इन्दरपाल स्वामी