January 23, 2025

नाले की खुदाई में वाहनों पर गिरा पेड़, कार-मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होने के साथ दो लोग घायल

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) द्वारा शहर में बिना प्लानिंग और बिना सुरक्षा इंतजाम के नाले का निर्माण कार्य शुरू किया हुआ है। जो लोग के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा है। ऐसा ही वीरवार के दिन सुबह करीब 11 बजे सेक्टर 15-16 की डिवाइडिंग रोड़ पर नाले की खुदाई के दौरान सड़क के किनारे खड़े भारी भरकम पेड़ के पास से मशीन मिट्टी की खुदाई कर रही थी और पेड़ की जड़े कटने से करीब 30 फीट ऊंचा पेड़ अचानक सड़क पर आ गिरा। और इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी दो कार, एक बाइक सवार और एक साइकिल सवार पेड़ की लपेट में आ गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक-साइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। खुदाई के दौरान पेड़ गिरने के साथ ही अंडरग्राउंड बिछाई गई बीएसएनएल की इंटरनेट की तारे भी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी। कई घंटे यातायात बाधित रहने के बाद नाले का निर्माण कार्य कर रहे कर्मियों ने ही पेड़ को सड़क से हटाया। जिसके बाद वाहनों का आवागम शुरू हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी कार चालक शिप्रा ने बताया की हादसा बहुत ही भयंकर था। एफएमडीए द्वारा बिना रोड सेफ्टी इंतजाम के शहर में चलाया जा रहा नाला निर्माण कार्य लोगों के लिए आफत बना हुआ है। नाले के लिए सेक्टर 15-16 की डिवाइडिंग रोड़ पर चल रही खुदाई के कारण आज पेड़ गाड़ियों पर गिर गया। पहले बारिश में स्मार्ट सिटी द्वारा खोदे गए गड्डो में गाड़ियां गिर च्की हैं। आज गनीमत यह रही कि हादसे के समय सड़क पर ज्यादा लोग मौजूद नही थे, नही तो हादसे में लोगों की जान भी जा सकती थी। बता दें, कि शहर में नाला निर्माण के कारण अब तक कई हादसे हो चुके है।

वाहन चालक अनुभव ने बताया कि सेक्टर 15,16 डिवाइडिंग रोड पर होने वाले हादसे का जिम्मेदार नाले का निर्माण कार्य करने वाला ठेकेदार है। रोड़ पर जेसीबी जब खुदाई कर रही थी तो उस दौरान सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी। अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो आज दो व्यक्ति घायल नही होते। फरीदाबाद में ठेकेदार बिना प्लानिंग के कार्य कर रहे है। जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।