Faridabad/Alive News: शहर में पटाखे पर बैन लगाने के बाद भी लोगों ने दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी की। आतिशबाजी के कारण शहर के कई हिस्सों में आग लगी तो कई जगह लोग पटाखों से बुरी तरह झुलस गए। जिन्हे उपचार के लिए फरीदाबाद, बल्लभगढ़ सिविल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आतिशबाजी से झुलसे करीब पांच मरीज बीके अस्पताल पहुंचे। जबकि नौ लोग बल्लभगढ़ स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे। निजी अस्पताल में करीब 35 से अधिक मरीज पहुंचे। बताया जा रहा है कि अधिकांश को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पटाखे से झुलसने वाले कुछ मरीजों की पहचान हो गई है और कुछ का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा। जबकि कुछ का उपचार कर उन्हे छुट्टी दे दी गई है।