January 24, 2025

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अन्नकूट भंडारो में की शिरकत

Faridabad/Alive News: हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज गोवर्धन पूजा के मौके पर शहर में कई स्थानों पर आयोजित अन्नकूट भंडारो में शिरकत की। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर शहर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्य जल्द पूरे कराए जाएंगे।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहर के 200 साल से भी ज्यादा पुराने भगवान श्री चतुर्भुज मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के पुजारी परिवार से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और भंडारे में आये लोगों को भी गोवर्धन पूजा की बधाई दी।

परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ के बनिया वाडे में गलियों से पैदल घूम कर यहां चल रहे कार्यों के बारे में लोगों से चर्चा की उन्होंने स्थानिय लोगो को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही चल रहे कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ पारस जैन, सुनील पंडित,श्यामसुंदर शर्मा, अनिल शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।