November 25, 2024

परिवहन मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ, इन लोगों को मिलेगी सुविधा

Faridabad/Alive News: प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को हरी विहार में एक हजार फुट लंबी आरएमसी सड़क के कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क निर्माण पर करीब 23 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि का खर्च आएगा। इस सड़क के बनने से सुभाष कालोनी, हरी विहार और आदर्श नगर तक के लोगो को लाभ मिलेगा।

परिवहन मंत्री ने बताया कि सुभाष कालोनी, हरि विहार जैसे इलाकों में सीवर, स्वच्छ पानी सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं। साल 2014 से पहले इन कालोनियों में गहरे गड्ढे और जलभराव रहता था तथा आज सभी गलियों और सड़को को पक्का बनवाया गया है। और तो और अब इंटरलोकिंग टाइल्स की सड़क या गली के खराब होने पर उसे आरएमसी से बनवाया जा रहा है।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के गुप्ता गोयल चौक से मलेरना रोड पर चल रहे नालियों की सफाई के कार्य का भी निरिक्षण किया तथा कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा, राजेंद्र पहलवान, सतवीर शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह, सुखवीर चौधरी सहित भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वैष्णव, लखन बैनीवाल सहित अन्य मौजूद रहे।