November 17, 2024

परिवहन मंत्री ने एआईएफ के निदेशक को किया सम्मानित

Palwal/Alive News: अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की ओर से नागरिक अस्पताल पलवल व होडल में 50-50 बेड्स के अलग से अस्पताल बनाए जा रहे हैं। जिसमें 10 प्रतिशत बेड्स ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और नॉन इंवेसिव वेंटिलेटर की सुविधा से युक्त होंगे। इसमें खास बात यह है कि अस्पताल की इस पूरी यूनिट को कहीं पर भी जरूरत अनुसार मूव किया जा सकता है। ये अस्पताल सीएमजीजीए प्रोजेक्ट के तहत इंस्टाल किए जा रहे हैं।

कोविड परिस्थितियों में एआईएफ द्वारा जिला पलवल में किए गए कार्यों और सहयोग के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की ओर से एआईएफ के निदेशक हनुमंत रावत को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। परिवहन मंत्री ने कहा कि एआईएफ द्वारा कोविड के खिलाफ लड़ाई में जो सहयोग किया गया है, वह काफी सराहनीय प्रयास था।

एआईएफ के निदेशक हनुमंत रावत ने बताया कि कोविड की परिस्थितियों में सरकारी अस्पतालों में विभिन्न सुविधाएं विस्तारित करने के उद्देश्य से एआईएफ की ओर से बेडस व कॉन्सेंट्रेटर की सुविधा दी जा रही है। पलवल के अलावा जिला कैथल व चरखी-दादरी में भी एआईएफ की ओर से 100-100 बेडस की अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं। जिसमें भी 10 प्रतिशत बेडस पर ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।

तीन चरण के राहत कार्यक्रम को तैयार करते हुए, एआईएफ ने अपने शुरुआती प्रयासों में गंभीर रूप से बीमार लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए 5 हजार ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 30 हजार वेंटिलेटर, मॉनिटर, फ्लो मीटर, पीपीई किट और बीआईपीएपी मशीनों जैसे जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण प्रदान किए हैं। उन्होंने बताया कि एआईएफ सार्वजनिक स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र के साथ काम कर रहा है।

इसके तहत 50 शहरों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों का निर्माण, 35 शहरों में चिकित्सा आपूर्ति के साथ 2 हजार 600 पोर्टेबल अस्पताल बिस्तर इकाइयों का निर्माण, केंद्रीकृत ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन सिस्टम विकसित करना और राशन वितरण अभियान चलाकर आपात स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। एआईएफ 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 1.37 मिलियन लाभार्थियों और 1 लाख 61 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों तक पहुंच बना चुका है।