Faridabad/Alive News: शनिवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में भरने वाले बरसाती पानी से अब लोगों को परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक स्कूल में बनने वाली नई इमारत का भी शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को बल्लभगढ़ में दो बड़ी सौगाते दी हैं। कैबिनेट मंत्री ने बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में डिस्पोजल की भी आधारशिला रखी। वहीं रन्हेड़ा खेड़ा गांव में सरकारी स्कूल की भी आधारशिला रखी है। यह दोनों काम करीब ढाई करोड़ की लागत से बनकर तैयार होंगे। बल्लभगढ़ के लोगों को अब मंडी में भरने वाले बरसाती पानी से छुटकारा मिल जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सरकारी स्कूल में नई बिल्डिंग मिलेगी।
स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर रनहेडा खेड़ा गांव निवासी कयूम खान, तोसिफ खान, निर्वतमान पार्षद मुकेश डागर, राकेश गुर्जर, फकरुद्दीन, अब्दुल सत्तार नंबरदार, अब्बास, मुन्ना प्रधान, अभिषेक दीक्षित, एक्सईएन ओपी कर्दम, जेई अजीत सिंह और सुरेशचंद्र हेडमास्टर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।