November 24, 2024

राजकीय विद्यालय में आग बुझाने के तरीकों की ट्रेनिंग

Faridabad/Alive News : नंबर-३ स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से बच्चों व अध्यापको को आग बुझाने के तरीकों के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रोग्राम अधिकारी सुशील कनवा ने बताया की आग तीन कारणों से लगती है पहला कारण ताप , दूसरा कारण ईंधन तीसरा कारण ऑक्सीजन , अगर हम तीनों में से किसी एक को आग के संपर्क से हटा दें तो आग पर काबू पाया जा सकता है।

आज इस कार्यशाला के दौरान उन्होंने बताया कि ए क्लास की फायर ठोस लकड़ी कपड़ा इत्यादि से लगती है बी क्लास की फायर तरल पेट्रोल डीजल इत्यादि से लगती है सी क्लास की फायर गैस एलपीजी सीएनजी इत्यादि से लगती है डी क्लास की फायर धातु जैसे पोटेशियम सोडियम से लगती है तथा इ क्लास की फायर बिजली से लगती है|

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी व राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कणवा ने आग बुझाने के यंत्र अग्निशमक यंत्र के द्वारा छात्रों को एक मॉक ड्रिल कर , ट्रेनिंग देकर आग बुझाने के तरीके बताएं|

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा प्रवक्ता वीरेंद्र पाल प्रवक्ता शिवदत्त , राकेश कुमार शास्त्री, जितेंद्र कुमार प्रवक्ता ताराचंद , प्रवक्ता देवेन्द्र सैन एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक रूपेश, विकास , सत्यम, जसवंत , रोहित आदि ने भी ट्रेनिंग ली। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने भी अग्निशामक यंत्र को किस प्रकार चलाया जाता है की ट्रेनिंग ली और आग को बुझाया ।