January 22, 2025

रणदीप हुड्डा की सार्जेट फिल्म का ट्रेलर रिलीज , मौत की गुत्थी सुलझाते दिखे अभिनेता

Entertainment/Alive News: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रणदीप हुड्डा अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाते है। उनकी हर फिल्म दमदार होती है। हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म बहुत चर्चा में है। फिल्म में उनके किरदार बहुत चर्चा हो रही है वह वीर सावरकर का है।आगामी फिल्म ‘वीर सावरकर’ में अहम किरदार है। फिल्म वीर सावकर में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अभिनेता ने कई किलो वजन घटाया था, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए थे।आज रणदीप ‘वीर सावरकर’ के लिए नहीं बल्कि उनकी एक और फिल्म ‘सार्जेंट’ की वजह से सुर्खियों में हैं। रणदीप हुड्डा की इस सस्पेंस कॉप-ड्रामा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अभिनेता एक मौत की गुत्थी सुलझाते नजर आ रहे हैं।

फिल्म में ट्रेलर की शुरुआत रणदीप हुड्डा के किरदार के इंट्रोडक्शन से होती है, स फिल्म में उनक नाम सार्जेंट निखिल शर्मा होता है। निखिल शर्मा एक लड़की की मौत की गुत्थी को सुलझाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। उस लड़की की मौत का कारण ड्रग ओवरडोज बताकर केस क्लोज कर दिया गया था, लेकिन निखिल को शक है कि उसका कत्ल किया गया था। ऐसे में नियमों को तोड़ते हुए वह इस केस की तहकीकात करता है।और किलर तक पहुंचने की कोशिश में लगा दिखाई दे रहा है।

सार्जेंट फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है। इस फिल्म में भरपूर सस्पेंस और कॉप ड्रामा है।सामने आए ट्रेलर को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म सस्पेंस और कॉप ड्रामा से भरपूर होने वाली है, जिसमें दर्शकों को एक्शन, सस्पेंस और रिस्क का तड़का देखने को मिलेगा। इएक बार फिर से रणदीप हुड्डा अपने किरदर में अलग नजर आयेंगे। यानी अभिनेता एक बार फिर दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म बहुत रोचक होने वाली है क्या होगा यह तो समय ही बताएगा, लेकिन रिलीज हुआ ट्रेलर बहुत ही बेहतरीन लग रहा है।

प्रवाल रमन द्वारा निर्देशित ‘सार्जेंट’ एक सस्पेंस कॉप-ड्रामा फिल्म है। जिसमें रणदीप हुडा बहुत अहम किरदार हैं। रणदीप के अलावा फिल्म में अरुण गोविल, आदिल हुसैन और सपना पब्बी भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 30 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो सिनेमा’ पर फ्री में स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है।