November 17, 2024

ट्रैफिक ताऊ ने बच्चों को पढ़ाया ट्रैफिक का पाठ

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त डॉ.हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर ट्रैफिक ताऊ ने जी.टी. रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहुंचकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों की अहम जानकारी दी। आप को बताते चले कि ट्रैफिक ताऊ विरेन्द्र चौधरी कई वर्षो से बल्लभगढ़ व फरीदाबाद शहर के क्षेत्र में ट्रैफिक को दुरूस्त रखने व शहर में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दे रहे है।

स्कूल में पहुंचकर उन्होने हेलमेंट के फायदे, नियंत्रित गाति में गाडी चलाने के लिए जरूरी कागजात एवं शराब पीकर गाडी चलाने से होने वाले नुक्सान के बारे में बताया। व यौन शोषण जैसे गंभीर मुदे पर भी विद्याथियों को समझाया। इसी बीच उनके साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर बल्लभगढ़ राधेश्याम भी मौजूद थें।