December 23, 2024

यातायात पुलिस ने अवैध रेहड़ियों और वाहनों पर की कार्रवाई, 16 चालान किये

फरीदाबाद में यातायात पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में यातायात पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने 4 दिसंबर को अजरौंदा नीलम चौक पर अवैध रूप से खड़ी की गई रेहड़ियों और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की।

इस दौरान, यातायात पुलिस ने अवैध रेडियो को सड़क से हटवाया और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से यार्ड में खड़ा करवाया गया। इसके अलावा, वाहन चालकों के खिलाफ यातायात नियमों के अनुसार 16 चालान किए गए।

इसके अतिरिक्त, यातायात पुलिस ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे (बाईपास) के सर्विस रोड पर अवैध रूप से लगाई गई मीट की दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने NHAI के साथ मिलकर दुकानदारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है।

फरीदाबाद यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सड़क पर अतिक्रमण न करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद का सहयोग करें।