December 23, 2024

ट्रैफिक पुलिस ने वाटर पंप के जरिए सड़कों का पानी निकाल खुलाया जाम

Faridabad/Alive News : यातायात पुलिस ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए वाटर पंप लगवाकर पानी निकलवाया। जिसके चलते आज भारी बारिश के बावजूद हाईवे अंडरपास में जलभराव नहीं हुआ और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहा। इसमें ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक एसएचओ दर्पण, सभी टीआई तथा सहित सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का अहम योगदान रहा। जिन्होंने पुलिस आयुक्त के इस प्रयास को सफल बनाया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मानसून में होने वाली बारिश के चलते फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और नागरिकों को इस बारिश के मौसम में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अपनी कमर कस ली है। पुलिस आयुक्त ने बारिश के मौसम में होने वाली ट्रैफिक तथा जलभराव की समस्या का पहले से ही विश्लेषण करके यातायात पुलिस को इसके उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए थे जिसके तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद की पूरी ट्रैफिक पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर स्थित सभी अंडरपास जिसमें बल्लभगढ़ फ्लाईओवर, गुडईयर, बाटा, अजरौंदा, ओल्ड, मेवला महाराजपुर, एनएचपीसी इत्यादि शामिल है उनमें वाटर पंप लगाकर जलभराव की समस्या को दूर किया। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बारिश में खड़े होकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने का सराहनीय कार्य किया।